राजस्थान में  कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSMB) द्वारा NHM में सविंदा पर 13398 पदों पर सीधी भर्ती 2025

RSSMB NHM Recruitment 2025 :राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी(NHM) के विभिन्न विभागों के लिए 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाल दी है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन 28/01/2025 को जारी को कर दिया गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से RSSMB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगी। जिसके बाद ही अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

राजस्थान की इस भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा  8256 पद और राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी (MES) में  5142 पद शामिल हैं। NHM में किस पद के लिए कितनी पदों की सख्या निकली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं-

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)2634
सविंदा नर्स1941
खंड कार्यक्रम अधिकारी53
डाटा एंट्री ऑफिसर177
कार्यक्रम सहायक एंव कनिष्ठ कार्यक्रम146
लेखा सहायक272
फार्मा सहायक499
सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक565
सामाजिक कार्यकर्ता72
अस्पताल प्रशासक44
मेडिकल लैब टेक्नीशियन414
कंपाउंडर आयुर्वेद261
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स102
रिहेबिलेशन कार्यकर्ता633
नर्सिंग ट्रेनर56
ऑडियोलॉजी42
साइकेट्रिक केयर नर्स49
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक58
वरिष्ठ  काउंसलर40
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता159
नर्सिंग इन्चार्ज4
सविदा बायो मेडिकल इंजीनियर35

राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी (MES) पदों का विवरण

नर्स ग्रेड द्वितीय4466
लैब तकनीशियन321
मेडिकल सामाजिक कार्यकर्त्ता60
नर्सिंग ट्यूटर 240
ऑडियो लॉजिस्टिक28
बायो मेडिकल इंजीनियर 13
फिजियोथेरेपिस्ट14
Total Post5142

NHM Recruitment 2025 पदों के लिए आयु सीमा

इसमें 5142 वैकेंसी में से 4850  Non-TSP हैं और 292 TSP पद हैं। राजस्थान की इस भर्ती  के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम आयु  40 वर्ष राखी गई है। 40 साल से ऊपर की आयु के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान के आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। बता दें कि आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवदेन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में  सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए  600 रुपये का आवेदन शुल्क रख गया है। वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग OBC , EWS, SC, ST और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये फीस राखी गई है । इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी और जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करे या ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े ।